लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्सgaonconnection

अक्सर लोग लैपटॉप के धीरे काम करने समस्या से परेशान हो जाते हैं। कुछ तरीके अपनाकर आप अपने लैपटाप की स्पीड बढ़ा सकते हैं— 

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप का सारा डाटा किसी एक्सटर्नल हार्डडिस्क या किसी और डिवाइस में सेव कर लें। आपके पास लैपटॉप में यूज़ किए जा रहे विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी होगी उसे अपने लैपटॉप की सीडी या डीवीडी ड्राइव में इंसर्ट करें।
  • इसके बाद लैपटॉप को रीबूट होने दें। रीबूट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेन मेन्यू आ जाएगा। आपके लैपटॉप स्क्रीन पर ‘नाउ’ का एक आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर दें। अब आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस का एग्रीमेंट होगा इसपर टिक लगा दें। अब अगर आप इंस्टॉल विंडो को रिपेयर करना चाहते हैं तो ‘Esc’ बटन को दबा दें।
  • आपको बता दें कि इससे आपके पीसी का डाटा डिलीट नहीं होगा। इसके अलावा जो दूसरी सेटिंग दी गई होगी वो विंडो को अपने हिसाब से सेट कर देगी। इसके बाद आपको अपने कीबोर्ड में D बटन को प्रेस करना है और फिर Enter प्रेस करना है।
  • इससे आपकी पीसी की हार्डड्राइव फॉर्मेट होनी शुरु हो जाएगी। अब जहां भी आपने अपना डाटा सेव किया है उसे स्कैन करके वापस अपने लैपटॉप में लें ले। अब आपका लैपटॉप पहले से तेज स्पीड देने लगेगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.