सीबीआई बनाम चिटफंड घोटाले में ममता बनर्जी का धरना जारी, विपक्षी पार्टियां साथ आईं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ३ फरवरी की रात से सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। कांग्रेस, आप, आरजेडी, सपा समेत अधिकतर विपक्षी दल उनके समर्थन में आगे आए हैं।
गाँव कनेक्शन 4 Feb 2019 11:22 AM GMT

लखनऊ। 3 फरवरी 2019 की रात सीबीआई पश्चिम बंगाल पहुंची। वो कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी लेकिन उनके घर पहुंचते ही कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को रोक लिया, बाद में उन्हें हिरासत में भी लिया गया। पुलिस का कहना है कि उनके (सीबीआई के अधिकारियों) पास सर्च वॉरंट नहीं था।
अब इस मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात से ही धरने पर बैठी हैं, उन्होंने इस धरने को 'संविधान बचाओ रैली' कहा। बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, इसमें केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बदले की राजनीति करने का इल्ज़ाम लगाया। फिलहाल ममता बनर्जी कोलकाता में मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठी हैं। उन्होंने धरने पर बैठने से पहले मीडिया से कहा, ''मेरे घर पर भी सीबीआई भेज रहे हैं। 2011 में हमारी ही सरकार ने चिटफंड घोटाले के खिलाफ जांच शुरू की थी। हमने गरीबों के पैसे लौटाने के लिए काम किया था। हमने दोषियों को पकड़ने के लिए एक कमेटी बना दी थी। सीपीएम के वक़्त चिटफंड शुरू हुआ था पर उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं हुई? मैं संविधान बचाने के लिए मेट्रो सिनेमा के सामने धरना दूंगी। मैं दुखी हूं लेकिन डरने वाली नहीं हूं। मैं जानती हूं कि देश के लोग मेरा समर्थन करेंगे।''
The highest levels of the BJP leadership are doing the worst kind of political vendetta. Not only are political parties their targets, they are misusing power
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 3, 2019
to take control of the police and destroy all institutions. We condemn this 1/2
ममता के इस कदम के बाद कांग्रेस, आप, आरजेडी, सपा समेत अधिकतर विपक्षी दलों उनके समर्थन में आगे आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बनर्जी से फोन पर बात की और अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और फासीवादी ताकतों को हराएगा। राहुल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम भारत की संस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के निरंतर हमलों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है. कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई स्पष्ट तौर पर शक्ति का गलत इस्तेमाल करने और संघीय राजनीति पर 'हमला' करने जैसी है।
I spoke with Mamata Di tonight and told her we stand shoulder to shoulder with her.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
The happenings in Bengal are a part of the unrelenting attack on India's institutions by Mr Modi & the BJP.
The entire opposition will stand together & defeat these fascist forces.
राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी बनर्जी से फोन पर बात की, उन्होंने कहा कि वो अपनी एकजुटता जताने के लिए सोमवार को कोलकाता जा सकते हैं। तेजस्वी ने ट्वीट भी किया- "भाजपा के दबाव में सीबीआई द्वारा पिछले कुछ महीने में लिए गए राजनीतिक फैसलों को देखते हुए राज्य सरकारें इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा। अगर अब भी CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे। लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं।"
Spoke to respected @MamataOfficial ji. Extended RJD's support, BJP has not only venomous & nefarious agenda against opposition leaders but Indian Administrative Service & Police Officers. Might visit Kolkata tomorrow
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 3, २०१९
बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 3, 2019
अगर अब भी CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे। लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं
राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट किया, "यह स्तब्ध कर देने वाला है कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार इस हद तक जा सकती है।''
#Assualtondemocracy - blatant misuse of CBI in #WestBengal to intimidate the opposition and settle political scores.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) February 3, २०१९
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- "भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।"
भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 3, 2019
आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को समर्थन जारी करते हुए कहा कि, "मोदी जी ने लोकतंत्र और संघीय ढांचे का माखौल उड़ाया है। मोदी-शाह की जोड़ी भारत और उसके लोकतंत्र के लिए खतरा है। हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।"
Modi ji has made a complete mockery of democracy and federal structure. Few years back, Modi ji captured Anti- Corruption Branch of Del govt by sending paramilitary forces. Now, this. Modi-Shah duo is a threat to India and its democracy. We strongly condemn this action https://t.co/Vay723LON9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब तक चुनाव आयोग चुनावों की तारीख जारी नहीं करता देश में कुछ भी हो सकता है।
Bihar CM Nitish Kumar on CBI action in West Bengal:These things can only be explained by people who are doing it. I don't react to such things.CBI&the govt in question will explain. Until the Election Commission announces the date of elections, anything can happen in the country. pic.twitter.com/kvAvBWrBku
— ANI (@ANI) February 4, 2019
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा, "सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था का खुद के फायदे के लिए इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
Former J&K CM M Mufti: Manner in which constitutional institutions in this country, like CBI, are being misused to settle scores with opponents is unfortunate...We stand with Mamata ji. If institutions continue being discredited like this federal structure will be fractured. pic.twitter.com/BJaa0c18AD
— ANI (@ANI) February 4, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी ममता बनर्जी का साथ दिया है, उन्होंने इसे आपातकाल से भी घटिया बताते हुए कहा कि ये सीबीआई का गलत उपयोग है।
Former PM & JDS leader HD Deve Gowda: CBI went to arrest Kolkata Police Commissioner y'day, this is a misuse of CBI. It is much worse than Emergency. The way the events have unfolded (in West Bengal)since last night shows the PM has overacted by using the CBI. This won't help him pic.twitter.com/ZA6l4mF6lE
— ANI (@ANI) February 4, 2019
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बंगाल की मुख्यमंत्री के कदम को सही बताते हुए कहा, "हम ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार की निरंकुशता और अत्याचार के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना करते हैं। हम उनके साथ हैं, दृढ़ता से उनके और अत्याचार के खिलाफ इस लड़ाई के पीछे खड़े हैं।"
#SaveDemocracy @MamataOfficial
— Raj Thackeray (@RajThackeray) February 3, 2019
...We applaud and support the stand taken by Mamta Banerjee against the autocracy and tyranny of the Central government. The Maharashtra Navnirman Sena firmly stands behind her and the fight against this tyranny. #RajThackeray pic.twitter.com/c8DbyiDNkl
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी के मंत्री बाकी विपक्ष के साथ विरोध करेंगे।
Andhra Pradesh CM&TDP Chief N Chandrababu Naidu on CBI issue in West Bengal: We will hold discussions with opposition party leaders in Delhi today & draft an action plan on a nation-wide movement. TDP MPs will strongly protest along with other opposition leaders today. (file pic) pic.twitter.com/oQKCQyMS4U
— ANI (@ANI) February 4, 2019
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे फारूख अबदुल्ला ने कहा कि, "ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं। हमारा देश खतरे में है, भाजपा इस देश की सर्वेसर्वा नहीं है, जनता है।"
Farooq Abdullah, National Conference on CBI issue in West Bengal: Her (Mamata Banerjee) allegation is right. This country is in danger as its becoming dictatorial. They (Central govt) are not masters of this country, people are. pic.twitter.com/uVbAFdiSXf
— ANI (@ANI) February 4, 2019
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्सिस्ट) के नेता सीताराम येचुरी ने दोनों पार्टियों की कार्रवाई को नाटक करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टियां खुद के भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती हैं।
This drama in Kolkata by BJP and TMC is not a fight for any principle but only to save their corrupt and hide their corruption. CPI(M) has fought both these undemocratic, corrupt, communal and dictatorial regimes in the Centre and the state and will continue to do so. (2/2) https://t.co/m2vvHMYtEp
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 3, 2019
ममता बनर्जी का धरना जारी है, कमिश्नर राजीव कुमार भी उनके साथ इस धरने में शामिल थे। सोमवार को दिन में वे वहां से चले गए। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
West Bengal: TMC workers protest against PM Narendra Modi and Central govt over CBI issue in Kolkata. pic.twitter.com/gg7w2MLusR
— ANI (@ANI) February 4, 2019
More Stories