लखीमपुर की डीएम किंजल सिंह ने उड़ाई 'समाजवादी पतंग'
गाँव कनेक्शन 15 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क।
लखीमपुर। यूपी सरकार के चार साल पूरे होने के मौक़े पर लखीमपुर ज़िले की डीएम किंजल सिंह ने जमकर समाजवादी पतंग उड़ाई।
इस मौक़े पर यूपी सरकार की उन तमाम योजनाओं का जमकर बखान किया गया जिसे यूपी सरकार ने बीते चार सालों में लागू किया था। लोगों को कामधेनु डेरी, सोलर पम्प, समाजवादी पेंशन, लैपटाप समेत तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
Next Story
More Stories