लखनऊ में उड़े हॉट एयर बैलून
Arvind Shukkla 14 Feb 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। दुनियाभर के युवा भले ही 14 फरवरी को वेलैंटाइन-डे मनाने में मशगूल हों लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस दिन को ‘टूरिज्म डे’ के रुप में मनाया जा रहा है। नवाबों के शहर में पहली बार हॉट एयर बैलून उड़ाया गया।
सुबह-सुबह पुराने शहर के चौक स्टेडियम से 10 हॉट एयर बैलून ने उड़ान भरी। हॉट बैलून की सवारी करने और उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम और आसपास की छतों पर बैठे रहे। इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और जिलाधिकारी राजशेखर भी मौजूद रहे। सुबह कोहरा नहीं होने से स्थानीय लोगों, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने लुत्फ उठाया।
राजधानी में यह कार्यक्रम 14 से 16 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान उन लोगों को मुफ्त में नवाबी शहर की हॉट एयर बैलून से सैर कराई जाएगी जो 'आपका लखनऊ-आपका स्लोगन' कैंपेन के तहत चुने गए हैं। शाम 4.45 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। तस्वीरों में देखिए हॉट बैलून समारोह।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के महानिदेशक नवनीत सहगल व लखनऊ ज़िले के डीएम राजशेखर ने हॉट एयर बलून की सवारी का लुत्फ़ उठाया।
More Stories