लंबित कृषि कार्यों को 30 मई तक पूरा करने के आदेश जारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लंबित कृषि कार्यों को 30 मई तक पूरा करने के आदेश जारीgaoconnection

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने लोहिया समग्र ग्रामों में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा सी.सी. रोड और नाली निर्माण करने के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य की गति बढ़ाते हुये सभी लम्बित कार्यों को हर हाल में 30 मई तक पूरा कर लिया जाये।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों के रख-रखाव और निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कृषि उत्पादन आयुक्त ने वर्ष 2016-17 की लोहिया समग्र ग्रामों का चयन 15 मई तक पूरा करने और इसके निर्माण की कार्य योजना 25 मई तक पूरा करके पंचायतीराज विभाग को देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ये निर्देश दिया है कि वो इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के आदेश दें।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित की जा रही बुन्देलखण्ड विकास निधि, पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि (बी.आर.जी.एफ) बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत सर्वशिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा अभियान (मॉडल स्कूल), विधायक निधि, पूवांर्चल विकास निधि, जिला योजना चिकित्सा, सांसद निधि, आई.टी.आई. का निर्माण (व्यावसायिक शिक्षा) और अन्य योजनाओं में लम्बित 2965 योजनाओं के संबंध में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से विलम्ब कारण स्पष्ट किये जाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने सामान्य योजनाएं राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नयी सड़क का निर्माण, चौड़ीकरण तथा अनुरक्षण में लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति वाले 03 जनपदों को चिहिन्त करने एवं वहां के जवाबदेह अधिशाषी अभियन्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश दिये हैं। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.