लोगों को खुश करने के लिए मध्य प्रदेश में बनेगा मंत्रालय

लोगों को खुश करने के लिए मध्य प्रदेश में बनेगा मंत्रालयGaon Connection

भोपाल (भाषा)। भूटान के हैप्पीनेस इंडेक्स मॉडल से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मिनिस्टरी ऑफ हैप्पीनेस आनंद का मंत्रालय बनाने का ऐलान किया है। इसके जरिये लोगों के जीवन से तनाव दूर करने और उन्हें आनंद में रहने के उपाय बताये जायेंगे।

चौहान ने गुरुवार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कहा, ''मनुष्य के जीवन में सिर्फ भौतिक खुशहाली और समृद्धि से आनंद नहीं आ सकता। हैप्पीनेस मंत्रालय का मकसद लोगों को निराशा में आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकना है, ताकि समाज में सकारात्मकता बनी रहे।''

मुख्यमंत्री ने बताया, ''हैप्पीनेस मंत्रालय बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। मुझे इसकी प्रेरणा भूटान से मिली। भूटान नरेश ने 1970 के दशक में भूटान में हैप्पीनेस इंडेक्स की अवधारणा को लागू किया था।''

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की खुशहाली का आंकलन केवल भौतिक विकास से नहीं किया जा सकता। इसलिये इस मंत्रालय का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद के अगली बैठक में हैप्पीनेस मंत्रालय के गठन के प्रस्ताव को पारित कर दिया जायेगा। चौहान ने कहा कि प्रस्तावित मंत्रालय द्वारा लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिये योग, ध्यान, सांस्कृतिक आयोजन जैसे सभी उपाय किये जायेंगे।

India 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.