माइनर की खुदाई में धांधली
गाँव कनेक्शन 25 May 2016 5:30 AM GMT

बेलहरा (बाराबंकी)। शारदा नहर से नकली मिठवारा राजवाह से फुटी ज्योली अलपीका माइनर की खोदाई में जमकर धांधली ठेकेदारो द्वारा की गई है, जिसको लेकर ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी से बात करने को कहा है।
तहसील फतेहपुर क्षेत्र से निकली मिठवारा राजबाह में पानी लगभग दो वर्षो से पानी नहीं आया, जिसके चलते किसानों की फसलों की सिंचाई न होने के चलते सूख रही हैं। वहीं मिठवारा राजबाह से फुटी ज्योली अलपीका की लगभग एक सप्ताह पहले सफाई का कार्य किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ज्योली निवासी सहजराम देवेन्द्र दिवाकार कासिम हसीम व राममंडाई निवासी, विनोद मिश्रा, कन्हैया मिश्रा राकेश तिवारी इकबाल शंकर मिश्र सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि माइनर की सफाई में ठेकेदार ने जेसीबी से ऊपरी परत हटाकर खानापूर्ति कर सफाई का नाम किया गया है।
इन क्षेत्रो से होकर गुजरती है माइनर
मिठवारा माइनर मिठवारा से निकल कर बिगपुरवा बंजरिया, शेखूपुर ज्योली, आल्हेमऊ होते हुए बैलामऊ तक जाता है। वहीं ज्योली अलपीका इसी माइनर से फूटकर ज्योली पर्वतपु, राममंडाई, लक्खापुर, दानपुरवा होते हुए खोजा में समाप्त होती है, जिसमें ज्योली अलपीका की खुदाई कर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
More Stories