मालेगाँव हमले के सभी 9 आरोपी बरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मालेगाँव हमले के सभी 9 आरोपी बरी

मुंबई। महाराष्ट्र के मालेगाँव में 2006 में हुए चार धमाकों के मामले में सभी नौ आरोपियों को मुंबई की एक कोर्ट ने बरी कर दिया है। इन आरोपियों में से एक आरोपी शब्बीर अहमद मसिउल्लाह की पहले ही मौत हो चुकी है। बचे हुए सभी आरोपी पहले ही पांच साल जेल में बिता चुके हैं। बाद में इन्हें ज़मानत मिली थी। गौरतलब है कि 2006 के धमाके के मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन नौ लोगों को ही गिफ्तार किया जा सका था और चार आरोपी आज तक फरार हैं। इन आरोपियों को आतंकवादी संगठन सिमी से जुड़ा हुआ बताया गया था।

मुख्य आरोपी नुरुल ने कहा कि हमें एटीएस ने जबर्दस्ती गिरफ्तार करके इकबालिया बयान लिया था। जांच एजेंसी एटीएस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ युवकों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ मकोका के तहत आरोप-पत्र दायर किया था। एटीएस ने मामले में एक आरोपी को सरकारी गवाह भी बनाया था, लेकिन बाद में वो मुकर गया।

मालेगांव 2006 धमाके से जुड़ी अहम बातें:

8 सितंबर 2006 को कुल 4 बम धमाके हुए थे।

3 हमीदिया मस्जिद में और एक मुशावरत चौक पर

31 लोगों की मौत हुई थी और 312 के क़रीब जख्मी हुए थे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.