मांगों को लेकर किसानों ने किया आदोंलन
गाँव कनेक्शन 10 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी के किसानों नें जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान इस दौरान अपने पशुओं को भी साथ लेकर आए।
किसानों का नेतृत्व कर रहे हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया, ‘‘ओलाविष्ट और सूखे से गेहूं की फसल बर्बाद हुई जिसका मुआवजा मिलना था। लेकिन अभी तक किसानों को नही मिला है, वहीं नहरो में पानी की समस्या साथ ही बुंदेलखण्ड में किसानों का पलायन आदि समस्याओं को लेकर कई बार भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी तक हमारी मागों को लेकर सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है। जिसके कारण किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं।’’
यूनियन के जिला प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया, ‘‘इस प्रदर्शन का उद्येश्य सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराना है।’’
उनका कहना है कि विगत वर्ष के गन्ने का मूल्य अभी तक किसानों को भुगतान नही हुआ, नहरों में पानी भी नहीं है, इसके कारण किसान खेती भी नहीं कर पा रहा है, किसान के भूखों मरने की हालत में पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मजबूरन बुंदेलखण्ड से किसानों का पलायन हो रहा है। भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को मुक्त कराना एक मुख्य समस्या है।’’
प्रर्दशन में उन्होंने मांग की कि विगत वर्ष के गन्ने का उचित मूल्य किसानों को दिया जाए साथ ही इस वर्ष के गन्नें का सही मुल्य भी निर्धारित किया जाए व भुगतान न होने की जांच करायी जाएं। प्रर्दशन के दौरान उन्होंने पुलिस वालों को अपनी गिरफतारी दी जहां उन्होंने जेल भरों की मांग की इस दौरान प्रशासन ने उनकी मांगों पर जल्दी ही विचार करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर -
सुप्रिया श्रीवास्तव
More Stories