माया का मोदी पर निशाना, कहा सिर्फ फ्री की चाय पीते हैं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
माया का मोदी पर निशाना, कहा सिर्फ फ्री की चाय पीते हैंगाँव कनेक्शन

लखनऊ। बाबा साहेब अम्बेडकर के 125वें जन्मदि‍वस पर मायावती ने बीजेपी, आरएसएस, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ''चायवालों के लिए मोदी ने कुछ भी नहीं किया। वह केवल फ्री की चाय पीते हैं। आरक्षण के मुद्दे पर भी उन्होंने कुछ नहीं किया। बीजेपी केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ा रही है और बीजेपी आरक्षण की समीक्षा कर समाप्त करने की साजिश रच रही है। अब मैं खुद केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरूंगी।''

मायावती के भाषण की अहम बातें

  • करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, दलितों के भगवान और मसीहा अम्बेडकर हैं।
  • बीजेपी और कांग्रेस की मानसिकता जातिवादी है।
  • सपा, बीजेपी, कांग्रेस तीनों काम कम, बयानबाजी ज्यादा कर रही हैं।
  • बीजेपी का जनाधार अब खिसक रहा है।
  • यूपी के नए बीजेपी चीफ केशव मौर्या जातिवादी और सांप्रदायिक हैं।
  • बीजेपी ने दलितों की तुलना जानवरों से की। दलित आत्महत्याि नहीं, मुकाबला करें।
  • दलितों के प्रति विपक्षी पार्टियों को हीन भावना खत्म करनी होगी।
  • मोदी दलितों के वोटों के लिए खूब यूपी आ रहे हैं।
  • लेकिन वीके सिंह ने दलितों के खिलाफ अभद्र टिप्पहणी की, मगर बीजेपी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
  • बीजेपी पिछड़े वर्ग का कार्ड खेल रही है।
  • बीएसपी के मूवमेंट को रोकने की कोशिश हो रही है।
  • कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बीएसपी का विरोध किया।
  • आय से अधिक मामले में मुझे फर्जी फंसाया गया है।
  • कांग्रेस ने इस मामले को जबरदस्ती लटकाए रखा।
  • बता दें, हाल ही में एक नि‍जी चैनल के प्री ओपि‍नि‍यन पोल में बसपा को यूपी में आने वाले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया था।

भाषण सुनने के लिए क्लिक करें..

प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

  • दरअसल, मप्र के महू में गुरुवार को पीएम मोदी बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मदि‍वस के कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।
  • इस कार्यक्रम को लेकर मायावती ने कहा कि उस कार्यक्रम में किराए की भीड़ को इकट्ठा किया जा रहा है।
  • केंद्र सरकार बाबा साहेब को चाहे जितना नाटक कर ले, दलित वर्ग के लोग बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
  • देश में कांग्रेस-बीजेपी वोट के लिए जयंती मनाती है।

भारत माता की जय पर राजनीति जारी

  •  मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस भारत माता की जय को लेकर बिना मतलब का विवाद खड़ा कर रही हैं।
  •  हैदराबाद के सांसद ओवैसी और कुछ लोग फतवा जारी कर भी उनकी मदद कर रहे हैं।
  •  राष्ट्रभक्ति के लिए एक नारा बोलना जारी है। राष्ट्रभक्ति के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
  •  इसीलिए हमारी पार्टी जय भीम, जय भारत बोलती है।
  • बीजेपी और आरएसएस आरक्षण के मुद्दे पर तरह-तरह की बयानबाजी कर रही है।
  • इनका ध्यान केवल बीफ, लव जेहाद, धर्म परिवर्तन, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर रहता है।
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसल के बिना अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं किया जा सकता।
  • बीजेपी की अब तक की योजनाओं से किसी को कोई फायदा नहीं है।

सपा सरकार पर मायावती का निशाना

  • सपा सरकार पर बोलते हुए कहा कि यूपी में मेट्रो और एक्सप्रेस वे मेरी देन है।
  • अब लोग भी इस सरकार से परेशान हो चुके हैं।
  • लोगों का कहना है कि ये सरकार सारा सरकारी धन इटावा और सैफई में लुटा रही है।
  • सीएम आधिकारियों के साथ मैच खेल रहे हैं। ऐसे में यूपी का भला कैसे हो सकता है।
  • 2016 में सपा सरकार में जमकर लूट मचेगी।
  • उन्होंकने कहा कि बीएसपी अन्यच पार्टियों की तरह घिनौनी राजनीति नहीं करती है।
  • अगर हमारी सरकार बनती है तो सपा सरकार के लिए गए फैसलों की आर्थिक जांच की जाएगी।
  • हमारी सरकार ने पार्क ही नहीं बनाए, सभी वर्गों का उत्थान किया। सभी के लिए ठोस कदम उठाए।
  • सपा सरकार में गुंडे और अपराधी बाहर घूम रहे हैं, लेकिन यही लोग बसपा सरकार में बिलों में घुस गए थे।
  • सपा कांग्रेस के बाद बीजेपी का समर्थन कर रही है।

बीजेपी के वादों पर उठाए सवाल

  • मायावती ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं की गलत बयानबाजी पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
  • केंद्र के सभी काम कॉरपोरेट को दिए जा रहे हैं। इसमें दलितों के लिए कोई आरक्षण की व्यवस्था नहीं है।
  • लोकसभा चुनाव में मोदी ने जनता को कई सपने दिखाए थे, वो सपने रह गए।
  • केंद्र सरकार ने बैंकों से लिए जाने वाले उद्योगपतियों के कर्ज को माफ कर दिया।
  • गरीबों को 2-2 कमरे का मकान देने का वादा किया गया था, जिसे अब अगली सरकार में पूरा करने की बात कही जा रही है।
  • मुंबई से अहमदाबाद से बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही जा रही है। यह केवल उद्योगपतियों के लिए है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.