मायावती ने मोदी की जाति पर उठाया सवाल
गाँव कनेक्शन 31 Oct 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ| बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी की जाति पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर केंद्र पर सीधा निशाना साधा| उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस को भी नहीं बक्शा|
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर मायावती ने कहा कि मोदी कि जाति पहले पिछड़ी जाति नहीं थी। मोदी को पिेछड़ा बताना सियासी हथकंडा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मौका परस्त है। मायावती ने कहा कि अगर वे पिछड़ों के हितैषी हैं तो प्रमोशन में आरक्षण के मामले पर खामोश क्यों हैं?
आरक्षण के मामले में बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार दलित और पिछड़ों का आरक्षण कम कर रही है। माया ने कहा कि उन्हें बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश करना है।
बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी कभी आरक्षण को पूरा नहीं किया। भारतरत्न देने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी एक जैसे ही रहे हैं।
केंद्र और कांग्रेस के बाद मायावती ने समाजवादी सरकार पर सीधे प्रहार किया| उन्होंने कहा कि सपा सरकार भी दलित विरोधी है। सपा सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है।
More Stories