मध्य प्रदेश : इंदौर में डीपीएस स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 5 छात्रों समेत 6 की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश : इंदौर में डीपीएस स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 5 छात्रों समेत 6 की मौतस्कूली बस के उड़े चीथडे

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इंदौर के कनाडिया रोड पर स्कूली बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच स्कूली बच्चे और 1 बस ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं 6 बच्चों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रक का स्टियरिंग में कोई खराबी आ गई थी जिस वजह से ये हादसा हुआ है। ये हादसा तब हुआ जब बस बच्चों को लेकर स्कूल से लौट रही थी।

बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की थी। ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था और उस दौरान उसकी गति काफी तेज थी। प्रदेश के गृह व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना के जांच के आदेश दिए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्चों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन यहां 5 बच्चों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे एसपी क्राइम ब्रांच मनोज राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि 5 बच्चों की मौत हुई जबकि ड्राइवर ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल छूटने के बाद बस बच्चों को छोड़ने स्कूल से रवाना हुई थी। उसी दौरान बिचौली मर्दाना बायपास पर ओवर ब्रिज के पास लोडेड ट्रक ने स्कूल बस को सामने से टक्कर मार दी।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.