मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 12वीं का रिजल्ट जारी: प्रथम श्रेणी में पास हुए 343064 विद्यार्थी

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम की घोषणा की है और सभी छात्र-छात्राओं की बधाई दी ।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 12वीं का रिजल्ट जारी: प्रथम श्रेणी में पास हुए 343064 विद्यार्थी

एमपीबीएसई विशेष परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी।

मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) का परिणाम घोषित कर दिया। परिणामों (रिजल्ट) की घोषणा राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार ने की। परमार के मुताबिक 52 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी, 40 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी और 7 प्रतिशत छात्र तृतीय श्रेणी पास हुए हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल ने परीक्षाफल (नियमित) के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें बताया है कि प्रदेश में 660682 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 656148 विद्यार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया गया है। घोषित परिणामों में प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार 343064 प्रथम श्रेणी, 264295 द्वितीय श्रेणी और 48787 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 3549 विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है और 985 के निरस्त किए गए हैं। इसी तरह स्वाध्यायी (प्राइवेट) का रिजल्ट भी घोषित किया गया है जिसमें 76102 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 71996 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया। स्वाध्यायी परीक्षा परिणामों में द्वितीय श्रेणी में अपेक्षाकृत अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण (पास) हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार 19925 प्रथम श्रेणी , 33944 द्वितीय श्रेणी और 18126 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

परिणामों की घोषणा के समय स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार ने कहा ''जो विद्यार्थी घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं है उनके लिए विकल्प तैयार किया गया। ऐसे विद्यार्थी 1 अगस्त से 10 अगस्त की बीच पंजीयन करा कर। एक या इससे अधिक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकता है। यह परीक्षा सितम्बर माह में होगी।"

विषयवार परिणामों की बात करें तो साइंस में 202180 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। आर्ट में 64206, कॉमर्स में 54613 और एग्रीकल्चर में 21436 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। इन विषयों के 260641, 226623, 106249, 59321 के ही परिणाम घोषित किए गए हैं। द्वितीय श्रेणी में साइंस के 55123, आर्ट के 28079, कॉमर्स में 44869 और एग्रीकल्चर में 33997 , तृतीय श्रेणी में साइंस में 3338, आर्ट में 34336, कॉमर्स में 6767 और एग्रीकल्चर में 3888 पास हुए हैं। इन विषयों के अलावा फाइन आर्ट और होम साइंस के भी परिणाम घोषित किए गए। फाइन आर्ट में 97 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 94 का रिजल्ट घोषित किया गया। प्रथम श्रेणी में 31, द्वितीय श्रेणी में 48 और तृतीय श्रेणी में 15 विद्यार्थी पास हुए। इसी तरह होम साइंस में 3267 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 3220 का ही परिणाम घोषित किया गया। प्रथम श्रेणी में 598, द्वितीय श्रेणी में 2179 और तृतीय श्रेणी में 443 पास हुए।

#madhya pradesh #Board Exams #Results #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.