सांप दिखने पर खेत में लगाई आग, मर गए पांच तेंदुए के बच्चे
गाँव कनेक्शन 5 April 2019 11:45 AM GMT

लखनऊ। महाराष्ट्र के एक किसान ने अपने गन्ने खेत में सांप निकलते देख मजदूर को आग लगाने का आदेश दिया। उस आग से सांप तो मरा ही उसके साथ ही पांच बेजुबान तेंदुओं के बच्चों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह मामला पुणे जिले के जून्नार तहसील के अवासारी गांव का है। शावकों की मां खाने की तलाश में बाहर गई थी। जंगल कम होने की वजह से अक्सर तेंदुए गन्ने के खेत में बच्चों को जन्म देते हैं। खेत में जिस मजदूर ने आग लगाई थी उसने बताया, "हम फसल काटने गये थे। खेत मालिक ने हमसे खेत के घासफूस को जला देने को कहा और हमने वही किया। हमें पता ही नहीं था कि वहां तेंदुए के शावक हैं।"
Maharashtra: 5 leopard cubs were found dead in a sugarcane farm in Awasari village near Junnar tehsil of Pune today. Workes say, "We had come here to cut the harvest. Owner told us to burn the trash on field, we didn't know the cubs were there. A woman spotted them later&told us" pic.twitter.com/fSQccuJSoq
— ANI (@ANI) April 3, 2019
मानचार थाने के एक अधिकारी ने 'भाषा' को बताया, "कम से कम तीन हफ्ते पहले ही गन्ने के इस खेत में इन शावकों का जन्म हुआ था।" उन्होंने बताया, " मजदूरों ने घासफूस जलाने की कोशिश की जिसके बाद लपटें उठने लगीं, उसी बीच कुछ लोगों को वहां शावक नजर आए और तब अग्निशमन विभाग, पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी गयी। लेकिन तब तक देर हो गयी और शावक जलकर मर गए।" जो पांच शावक उस खेत में जलकर मरे उनकी उम्र सिर्फ तीन हफ्ते की थी। मरे हुए शावकों को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
(भाषा से इनपुट)
#leopard #wildlife #man animal conflict
More Stories