मैगी नूडल्स का सैंपल फिर फेल, टेस्टमेकर में तय मात्रा से ज्यादा ऐश मिला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मैगी नूडल्स का सैंपल फिर फेल, टेस्टमेकर में तय मात्रा से ज्यादा ऐश मिलाGaon Connection maagi

सतीश कश्यप

बाराबंकी। मैगी नूडल्स एक बार फिर से विवादों में है। कुछ महीने पहले जब बाराबंकी में मैगी नूडल्स के सैंपल्स की जांच की गई थी तो उसमें तय मात्रा से ज्यादा लेड पाया गया था। हालांकि मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया था। लेकिन बाराबंकी में ही एक बार फिर से मैगी नूडल्स का टेस्टमेकर एफ़डीए की जांच में फेल हो गया है।

बाराबंकी की एफडीए टीम ने सफेदाबाद कस्बे में सुधांशु जनरल स्टोर पर छापा मारा तो मैगी नूडल्स के टेस्ट मेकर यानी मैगी मसाले में ऐश की मात्रा तय मानक से ज्यादा पाई गयी। नियमों के मुताबिक़ मैगी टेस्ट मेकर में ऐश की मात्रा 1% होनी चाहिए लेकिन जांच के बाद यह मात्रा 1.85% पाई गई। जो कि तय मानक से ज्यादा है। यह रिपोर्ट लखनऊ फ़ूड एनालाइसिस ने जारी की है मैगी मसाले में ऐश की मात्रा ज्यादा होने की जांच के बाद एक बार फिर मैगी निर्माता कंपनी नेस्ले और मैगी नूडल्स के विक्रेताओं की परेशानी बढ़ गई है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.