क्या शादी में सरहद की बात करना ठीक लगेगा : गुलजार
गाँव कनेक्शन 4 Oct 2016 6:46 PM GMT

मुंबई (भाषा)। दिग्गज गीतकार-लेखक गुलजार (82 वर्ष) ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब देना ठीक नहीं समझा और संवाददाताओं से मौके की प्रासंगिकता को ध्यान में रखने का आग्रह किया।
गुलजार ‘मोटू पतलू :किंग ऑफ किंग्स' के संगीत लांच के मौके पर फिल्मकार, संगीत निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ मौजूद थे। उन्होंने फिल्म के गीत लिखे हैं वहीं भारद्वाज ने संगीत तैयार किया है।
जब गुलजार से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या इस कार्यक्रम में यह सवाल पूछना प्रासंगिक है? आप अगर शादी में जाएं और बात फ्रंटियर की करने लगे, ठीक लगेगा? हमें मोटू पतलू की बात करनी चाहिए? मौके की प्रासंगिकता जरूरी है।''
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौर में मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी है, इसे लेकर मनोरंजन जगत में तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
More Stories