दंगल ने चीन में 1000 करोड़ रुपए का कारोबार कर रचा इतिहास
गाँव कनेक्शन 30 May 2017 4:26 PM GMT

बीजिंग (भाषा)। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल' ने आज इतिहास रच दिया। यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई है। भारतीय करंसी में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रुपये है। चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है। उसके मुताबिक ‘दंगल' की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमाई इतिहास के महज 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीन की कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘‘किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सफलता अभूतपूर्व है।''
ये भी पढ़ें : कश्मीरी फोटोग्राफर की इस तस्वीर को चुना गया फोटो ऑफ द ईयर, क्रिकेट के ‘मक्का’ की बढ़ाएगी शान
‘दंगल' पांच मई को रिलीज होने के बाद से बड़ी हिट थी और लगभग एक पखवाड़े तक शीर्ष पर बने रहने के बाद कल यह दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें : भारतीय प्रतिभाओं में दुनिया का मनोरंजन करने की क्षमता : आमिर खान
हॉलीवुड की फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ कैरीबियन पांच' पहले स्थान पर है। शेट्टी ने बताया कि दंगल अभी भी 9000 स्क्रीन पर चल रही है। चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मतलब है दुनिया में सबसे अधिक कमाई।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories