‘महाभारत’ में कृष्णा या कर्ण की भूमिका में नजर आएंगे आमिर
Ashish Deep 19 Dec 2016 4:53 PM GMT

हैदराबाद (आईएएनएस)| अभिनेता आमिर खान ने रविवार को कहा कि अगर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली 'महाभारत' बनाते हैं तो वह कृष्ण या कर्ण की भूमिका करना चाहेंगे। आमिर ने संवाददाताओं से कहा, "मैं राजामौली के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। अगर वह कभी 'महाभारत' बनाते हैं तो मैं कृष्ण या कर्ण की भूमिका करना पसंद करूंगा।"
अभिनेता हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' के तेलुगू संस्करण का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह अभिनेता पवन कल्याण के साथ भी काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं पवन कल्याण के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं और मुझे उनके भाई चिरजिंवी का काम भी पसंद है।" फिल्म 'दंगल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी 23 दिसम्बर को एक साथ रिलीज होगी। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है जो अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाते हैं।
More Stories