हमेशा लोकप्रिय श्रेणी की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हमेशा लोकप्रिय श्रेणी की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता : नवाजुद्दीन सिद्दीकीनवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली (भाषा)। व्यावसायिक एवं स्वतंत्र सिनेमा के बीच ताल-मेल बैठाने की कोशिश कर रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह अब भी मसाला फिल्में करने में थोड़ा संकोच करते हैं क्योंकि वे अकसर उन्हें अपने अभिनय की कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान नहीं कर पाती।

बदलापुर, बजरंगी भाईजान और रईस जैसी कई कमर्शियल हिट फिल्में दे चुके 43 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उनकी छोटे बजट की फिल्में ही हैं जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर अपने विभन्न रुपों को बाहर लाने के लिए उत्साहित करती हैं। नवाजुद्दीन ने कहा, ''मैं हमेशा विशेष प्रवृत्ति की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता। मांझी और रमन राघव 2.0 जैसी मेरी सभी एकल फिल्में अलग तरह की थीं। वे सामान्य बॉलीवुड फिल्में नहीं थीं, जो अधिकतर दर्शकों की पसंद होती हैं।''

ये भी पढ़ें : इनका चिमटा रसोई में नहीं, स्टेज पर बजता है, इनकी धुन आपने सुनी है?

उन्होंने कहा, ''मैं जिस तरह की फिल्में करता हूं उन्हें समझना भले ही मुश्किल हो लेकिन उनमें अपने अभिनय को प्रदर्शित करने का अवसर अधिक मिलता है, जिसका मैं सबसे अधिक लुत्फ उठाता हूं।'' नवाज की हाल में रिलीज हुई फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया था। अभिनेता ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी क्योंकि उसमें वयस्क .... था।

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बात हो या नस्लवाद की... हमेशा अपने दिल की बात खुलकर कहने वाले नवाज ने कई बार यह साबित किया है कि वह एक साहसी कलाकार हैं। उन्होंने कहा, ''चाहे हालात कितने ही मुश्किल क्यों न हों, आपको हमेशा अपने मन की बात करनी चाहिए और कभी अपने विचारों को व्यक्त करने से डरना नहीं चाहिए। और मुझे लगता है कि मैंने यह मुकाम हासिल किया है, जहां कुछ गलत लगने पर मैं अपने विचार व्यक्त कर सकूं। ''

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सूफी संगीत कार्यक्रम में रहमान होंगे शामिल

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.