अभिनेता व नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी के अभिनय को सराहा
गाँव कनेक्शन 22 April 2017 8:44 AM GMT

मुंबई(आईएएनएस)| अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'नूर' की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म पर गर्व है। शत्रुघ्न ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "'नूर' न केवल चमक है, बल्कि यह गौरवान्वित भी करती है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सुनील सिप्पी के शानदार निर्देशन वाली फिल्म में क्या बेहतरीन प्रस्तुति है।"अभिनेता का कहना है कि सोनाक्षी को हास्य अभिनेता कनन गिल ने बहुत सहयोग दिया।अभिनेता ने कहा, "'नूर' में सोनाक्षी सिन्हा को कनन गिल ने मदद की और इतना समझाया कि इससे पूरब कोहली अचंभे में पड़ गए।"
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह इस फिल्म में अपनी बेटी की भूमिका को पूरे अंक देंगे।सुनील सिप्पी द्वारा निर्देशित 'नूर' सबा इम्तियाज के उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर आधारित है। फिल्म में कनन गिल, शिबानी दांडेकर और पूरब कोहली जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories