नेशनल अवॉर्ड विनर इस ऐक्टर का ये लुक देखा क्या आपने?
गाँव कनेक्शन 21 April 2017 2:49 PM GMT

लखनऊ। नेशनल अवॉर्ड विनर ऐक्टर राजकुमार राव इन दिनों फिल्मों में अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बहन होगी तेरी के फर्स्ट पोस्टर के बाद अब फिल्म राब्ता में उनका नया लुक लोगों को हैरान कर रहा है।
दिनेश विजान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और आज ऐक्टर राजकुमार राव ने फिल्म में अपना लुक इंस्टाग्राम में शेयर किया।
A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on
फिल्म में वह 324 साल के एक बुज़़ुर्ग का किरदार निभा रहे है। अपने लुक को रियलिस्टिक बनाने के लिए राजकुमार को काफी मेहनत भी करनी पड़ी। उन्हें घंटों मेकअप रूम में बैठना पड़ता था और छह घंटे में जाकर उनका मेकअप पूरा होता था।
बताया यह भी जा रहा है कि राजकुमार को 324 साल के किरदार का लुक देने के लिए अमेरिकन आर्टिस्ट को बुलाया गया था।
राजकुमार ने अपनी बॉडी पर टैटू भी गुदवाए हैं। राजकुमार को अपनी आवाज पर भी काफी काम करना पड़ा, हालांकि फिल्म में उनका किरदार छोटा है जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।
इससे पहले राजकुमार की आने वाली फिल्म बहन होगी तेरी का पहला लुक जारी हुआ था जिसमें राजकुमार एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं।
More Stories