अभिनेता रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने वाले रवि किशन को एक दर्जन से भी अधिक बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
mohit asthana 29 May 2018 7:38 AM GMT

भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता रवि किशन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रवि किशन को ये अवार्ड उनकी फिल्म "काशी अमरनाथ" के लिए मिला। भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने वाले रवि किशन को एक दर्जन से भी अधिक बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इस मौके पर रवि किशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले रवि किशन ने अपने ब्लॉग रवि की बात में भी झारखंड में हो रहे प्रथम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल की सराहना की थी। काशी अमरनाथ की शुटिंग झारखंड में हुई थी। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक फिल्मों की शुटिंग रवि किशन झारखंड में कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- गोविंद नामदेव : 250 रुपए की स्कॉलरशिप के सहारे दिग्गज अभिनेता बनने की कहानी
More Stories