अजय देवगन की अगली फिल्म ‘शिवाय’ को मिला यू/ए प्रमाण-पत्र
गाँव कनेक्शन 19 Oct 2016 12:21 PM GMT

मंबई (आईएएनएस)। अभिनेता व निर्माता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनकी निर्देशन की आगामी फिल्म 'शिवाय' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने यू/ए प्रमाण-पत्र प्रदान किया है, जिससे वह संतुष्ट हैं। अजय ने इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण के साथ ही इसमें अभिनय भी किया है। उन्होंने ट्विटर पर साझा किया कि सेंसर बोर्ड के अधिकारी प्रमाण-पत्र को लेकर बेहद सहयोगी रहे।
अजय ने ट्वीट किया, 'शिवाय' को यू/ए प्रमाण-पत्र दिया गया। CBFC के सहयोग के लिए पहलाज निहलानी का बेहद शुक्रगुजार हूं।'' 'शिवाय' दिवाली के समय 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। उस दिन करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' भी रिलीज होगी। 'शिवाय' में सायेशा सैगल, इरिका कार, वीर दास और गिरीश आनंद मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Next Story
More Stories