अमिताभ बच्चन ने थाइलैंड में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग पूरी की
गाँव कनेक्शन 16 Dec 2017 5:02 PM GMT

मुंबई (भाषा)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म की थाइलैंड की शूटिंग पूरी कर ली है और वह घर आने के लिए तैयार हैं। 75 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी है।
फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुये बच्चन ने लिखा है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म की शूटिंग के बाद अब मुंबई और घर वापसी के लिए तैयार हूं। अभिनेता ने अपने अधिकारिक ब्लॉग पर भी तस्वीरें साझा की हैं।
ये भी पढ़ें - ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ‘न्यूटन’
उन्होंने बताया है कि अगले शेड्यूल के लिए एक बार फिर से तैयारी होगी लेकिन फिलहाल की शूटिंग पूरी हो गयी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं और इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें -
भारत में प्रतिभा तलाशना मुश्किल काम नहीं : सोनू निगम
महिलाएं दुनिया पर छा रही हैं, यह मजाक नहीं है : अमिताभ बच्चन
एआर रहमान के साथ मंच साझा करेंगे रजनीकांत
Next Story
More Stories