अहमदाबाद: संगीत कार्यक्रम में आशा भोसले का भव्य स्वागत
गाँव कनेक्शन 15 Oct 2017 4:04 PM GMT

अहमदाबाद (आईएएनएस)| दिग्गज गायिका आशा भोसले यहां 'छोटी सी आशा' नामक संगीत कार्यक्रम में अपने स्वागत से अभिभूत हो उठीं। आशा भोसले ने गुजरात में शुक्रवार रात गायक जावेद अली के साथ प्रस्तुति दी। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें सभी दर्शक अपने-अपने मोबाइल से रोशनी करते हुए नजर आ रहे हैं।
I love you Ahmedabad. Audience switched on their phones for a starry welcome. Thank you 🙏🏽 pic.twitter.com/drrcOCZSkj
— ashabhosle (@ashabhosle) October 14, 2017
तस्वीर के साथ आशा भोसले ने लिखा, "आई लव यू अहमदाबाद। दर्शकों ने अपना फोन ऑन करके स्टारी वेलमक किया। धन्यवाद।" अली ने भी कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें और एक वीडियो साझा की। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को 'चुरा लिया', 'जरा सा झूम लूं मैं' और 'प्यार करने वाले' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
संबंधित खबरें- एक न एक दिन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीतूंगा : जैकी चैन
उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में नहीं चलने देंगे फिल्म पद्मावती : विहिप
एफटीआईआई को अभिनेता नहीं, अच्छे प्रशासक की जरूरत : गजेंद्र चौहान
More Stories