कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का निधन
Sanjay Srivastava 19 March 2017 11:58 AM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)। अभिनेता कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सूत्र ने बताया, "चंद्र हासन का शनिवार को निधन हुआ। वह अपनी बेटी अनु हासन के घर थे।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पेशे से वकील चंद्र हासन अपने गृह प्रोडक्शन बैनर 'राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' के साथ भी जुड़े थे। चंद्र हासन 'हे राम', 'नल दमयंती', 'विरुमंडी' और 'विश्वरूपम' जैसी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े हुए थे।
साल 2017 की शुरुआत में चंद्र हासन की पत्नी गीतामणि का भी निधन हो गया था।
Next Story
More Stories