नोटबंदी के चलते ‘ध्रुव’ की रिलीज टली
Sanjay Srivastava 27 Nov 2016 2:25 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)| राम चरण की आगामी तेलुगू फिल्म 'ध्रुव' की रिलीज नोटबंदी के चलते टल गई है। पहले यह फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जो अब नौ दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने एक बयान में कहा, "हमने शुरू में दो दिसंबर को फिल्म रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन नोटबंदी की वजह से हम संदेह में थे कि दर्शक फिल्म देखने जाएंगे या नहीं। कुछ अध्ययनों और विचार-विमर्श के बाद, हमने नौ दिसंबर को फिल्म रिलीज करने का निर्णय लिया है।"
अरविंद ने बताया कि फिल्म की रिलीज स्थगित करने की अन्य कोई वजह नहीं है। सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म में राकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह तमिल फिल्म 'थानी ओरुवन' का आधिकारिक रीमेक है, जो गीता आर्ट्स द्वारा निर्मित है।
More Stories