बाहुबली 2 को मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत : रमैया कृष्णनन
Sanjay Srivastava 29 April 2017 4:10 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रमैया कृष्णनन ने कहा कि वह फिल्म को लोगों के प्यार और समर्थन देखकर अभिभूत हैं। अभिनेत्री ने 'बाहुबली 2 : द कान्क्लूजन' में राजमाता शिवगामी का किरदार निभाया है।
रमैया ने ट्वीट किया, "सबको प्यार। बिना आपके प्यार, लगाव और समर्थन के मैं जहां आज हूं, वहां नहीं होती। मैं बहुत ही गदगद हूं। जय माहिष्मती।"
बाहुबली फ्रेंचाइज के दोनों भागों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सराहा गया है। उन्होंने अपने लोकप्रिय किरदार को धन्यवाद दिया। उनके किरदार के ऊपर एक किताब भी रिलीज हुई है। किताब का नाम है 'द राइज ऑफ शिवगामी।'
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
रमैया ने फिल्म के निर्देशक एस. राजामौली, निर्माता शोबू यरलागड्डा और फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और रमैया कृष्णनन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
More Stories