आईमेक्स प्रारूप में रिलीज से बढ़ जाएगा ‘बाहुबली-2’ का स्तर : राजामौली
Sanjay Srivastava 22 March 2017 10:45 AM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)। फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने कहा कि 'बाहुबली 2- द कॉनक्ल्यूजन' को आईमेक्स प्रारूप में रिलीज करने का फैसला फिल्म के स्तर और महत्ता को बढ़ाएगी। राजामौली निर्देशित फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अपने एक ट्वीट में राजामौली ने कहा, "जिस पैमाने पर और भव्यता के साथ हमने इस फिल्म को बनाया है, उसके कारण यह दर्शकों को अधिक पसंद आ रही है।"
राजामौली ने कहा कि वह आईमेक्स प्रारूप में 'बाहुबली 2- द कॉनक्ल्यूजन' की रिलीज के लिए उत्साहित हैं। निर्देशक ने कहा कि इस प्रारूप में फिल्म को रिलीज किए जाने से उसके स्तर और महत्ता में इजाफा होगा।
अप्रैल में रिलीज हो रही इस फिल्म का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी से खुलासा हो पाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?
इस फिल्म में प्रभाष और राणा दग्गुबाती के साथ-साथ अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं।
More Stories