किसी भी भारतीय फिल्म का यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला ट्रेलर बना ‘बाहुबली : द कॉन्क्लूजन’ 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   25 March 2017 1:24 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसी भी भारतीय फिल्म का यूट्यूब पर सबसे अधिक बार  देखे जाने वाला ट्रेलर बना ‘बाहुबली : द कॉन्क्लूजन’ फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के निर्देशक एस.एस. राजामौली व हीरो प्रभास।

चेन्नई (आईएएनएस)। एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को 10 करोड़ बार देखा जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर चार भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगू व मलयालम में जारी किया गया। यह किसी भी भारतीय फिल्म का यूट्यूब पर सर्वाधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है।

राजमौली ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "10 करोड़! इतनी संख्या के बारे में कभी नहीं सोचा था। उन सभी के लिए, जिन्होंने इसे संभव बनाया।"

फिल्म का ट्रेलर अपनी रिलीज से कुछ घंटों पहले ही लीक हो गया था। इसके बावजूद इसे उक्त चारों भाषाओं में इसे आधिकारिक तौर पर जारी किया गया। इसके कुछ देर बाद ही यह ऑनलाइन वायरल हो गया।

फिल्म का हिंदी संस्करण जारी करने वाले फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "सर्वाधिक देखा गया ट्रेलर! 10 करोड़ लोगों ने देखा। 'बाहुबली 2'।"

यह इस श्रृंखला की दूसरा फिल्म है, जिसमें इस पर प्रकाश डाला जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारों के अभिनय से सजी फिल्म दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.