निर्देशक वेलु प्रभाकरन ने अभिनेत्री शर्ली दास से शादी रचाई
Sanjay Srivastava 3 Jun 2017 4:26 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)। तमिल फिल्मकार वेलु प्रभाकरन शनिवार को अभिनेत्री शर्ली दास के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। वह निर्देशक के साथ फिल्म 'कधल कधाई' (2009) में काम कर चुकी हैं।
अपनी हालिया तमिल फिल्म 'ओरु इयाक्कुनारिन कधल डायरी' की शनिवार को प्रेस स्क्रीनिंग के मौके पर प्रभाकरन और शर्ली ने शादी रचा ली। प्रभाकरन ने यहां संवाददाताओं को बताया, "रजिस्टर शादी बाद में होगी।" प्रभाकरन और शर्ली एक-दूसरे को एक दशक से ज्यादा समय से जानते हैं।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
तमिल थ्रिलर फिल्म 'नलया मणिथन' से 1989 में अपनी निर्देशन पारी का आगाज करने वाले प्रभाकरन ने 'मणिथन', और 'असुरन' जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्म 'ओरु इयाक्कुनारिन कधल डायरी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
Next Story
More Stories