सिर्फ फेस्टिवल्स ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाने की क्षमता है ‘मंटो’ में: नंदिता दास

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सिर्फ फेस्टिवल्स ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाने की क्षमता है ‘मंटो’ में: नंदिता दासहाल ही में नंदिता कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटी हैं

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री व फिल्मकार नंदिता दास को पूरा भरोसा है कि उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म से दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे और इसे पसंद करेंगे। न‍ंदिता हाल ही में 70 वें कान्स फिल्म महोत्सव जैसे इ‍ंटरनेशनल प्लेटफॉर्म में अपनी मोस्ट अवेटड फिल्म 'मंटो' फिल्म से परिचित कराने के बाद भारत लौटीं हैं।

इस फिल्म का निर्देशन करने वाली नंदिता ने फिल्म में मंटो का किरदार निभाने के लिए प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लिया है। रसिका दुग्गल उनकी पत्नी सोफिया का किरदार अदा कर रही हैं।

नंदिता ने कान्स में अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘बस अभी लौटी हूं, यह रोमांचक और थका देने वाला था। अपनी सारी चकाचौंध के साथ यह महोत्सव फिल्मों के लिए स्वर्ग है और फिल्मकार इसे नकार नहीं सकते और शूटिंग के बीच में 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने अब तक के सफर को साझा करने के लिए कान्स जाना आसान नहीं था, लेकिन यह सार्थक रहा।’

कान्स में सआदत हसन मंटो की बायोपिक को मिली प्रतिक्रिया के बारे में नंदिता ने बताया, ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि हमारे पास एचपी स्टूडियोज है, जो हमारे प्रमुख निर्माताओं में से एक है और चूंकि एचपी कान्स का आधिकारिक पार्टनर है, वे प्रमुख होटलों में से एक होटल ली मेजेस्टिक में 22 मई को शानदार शाम की मेजबानी कर सके, जहां हमने फिल्म का तीन मिनट का फुटेज दिखाया।’

'मंटो' को ब्राजीलियाई लेखक व गीतकार पाउलो कोएल्हो का समर्थन मिलने के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म के समर्थन में एक वीडियो मैसेज भेजा था। वितरकों, महोत्सव में शामिल हुए निर्देशकों, दोस्तों और सिनेमा प्रेमियों सभी ने 'मंटो' के साथ जुड़ाव महसूस किया है। फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा साफ झलक रही थी।

मंटो का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन को कान्स में सराहना मिलने पर नंदिता का कहना है कि उन्हें सभी ने पसंद किया।

'मंटो' में सीमाओं से पार जाने की क्षमता है : नंदिता दास

यह पूछे जाने पर कि ऐसा लगता है कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए कई निर्माताओं का ध्यान खींचा तो अभिनेत्री ने कहा, "फिल्म बनाने के लिए पैसा जुटाना आसान नहीं था और मैं इस बात से खुश हूं कि आखिरकार फिल्म बन रही है। मेरे लिए जरूरी है कि फिल्म में निवेश करने वाले पैसा कमाए, ताकि फिल्म को सिर्फ फिल्म महोत्सवों में दिखाई जाने वाली फिल्म से न जोड़कर देखा जाए और बॉक्स ऑफिस पर इसे नकार न दिया जाए। मेरा मानना है कि इसके पास सीमाओं व बाजार से परे जाने और भारत और दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने की क्षमता है और इसके लिए मैं उम्दा कलाकार मिलने, टीम और निर्माता मिलने पर खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, जो मेरी अभिलाषा को समझते हैं।"

कान्स में फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी

नंदिता ने यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि कान्स एक फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शकों का साथ दिलाने में मदद करती है, तो उन्होंने कहा, "'मंटो' की खुली अवधारणा और सच बताने की चाहत ने मुझे यह कहानी साझा करने लिए प्रेरित किया। कान्स में फिल्म ने सुर्खियां बटोरी और अब यहां भी अधिक से अधिक लोगों तक फिल्म की पहुंच बनाने पर चर्चा जारी है।"

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.