अगले वर्ष शुरू होगी ‘दबंग 3’ की शूटिंग : अरबाज
गाँव कनेक्शन 26 Oct 2017 11:33 AM GMT

मुंबई, (आईएएनएस)। सलमान खान अभिनीत, व्यावसायिक रूप से सफल 'दबंग' के निर्माता अरबाज खान का कहना है कि वह फ्रेंचाइजी के नए सीक्वल की पटकथा लिख रहे हैं और अगले वर्ष 2018 के मध्य से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभिनेता-फिल्म निर्माता ने अपनी आगामी फिल्म 'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्च पर संवाददाताओं को बताया, "हां, हमने फिल्म की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है और मुझे लगता है कि हम 'दबंग 3' की शूटिंग अगले वर्ष के मध्य से शुरू कर देंगे।"
ये भी पढ़ें- पद्मावती जैसे विवादों से फिल्म उद्योग को नुकसान : शर्मिला टैगोर
फिल्म की सह-कलाकार सनी लियोन भी ट्रेलर लॉन्च पर उपस्थित थीं। सनी से 'मुन्नी बदनाम' जैसा कोई आईटम नंबर कराने के बारे में पूछे जाने पर अरबाज ने कहा, "हां, क्यों नहीं? और उन्हें मुन्नी ही क्यों बनाया जाए। हम उन्हें कोई अलग भूमिका भी दे सकते हैं।" अरबाज ने फिल्म 'तेरा इंतजार' में पहली बार सनी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि सनी अद्भुत हैं और विदेश में शूटिंग के दौरान हमने बेहतरीन समय गुजारा। 'बिग बॉस 11' में फिल्म प्रचार के बारे में पूछे जाने पर अरबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि निर्माता इस पर निर्णय लेंगे। अगर मौका मिला और कलर्स चैनल की अनुमति रही तो क्यों नहीं।"
More Stories