‘दंगल’ की भारत में कमाई 385 करोड़ रुपये के पार
गाँव कनेक्शन 31 Jan 2017 10:02 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की खेल कथानक पर आधारित फिल्म 'दंगल' की कमाई भारत में बाक्स ऑफिस पर 385 करोड़ के पार पहुंच गई। आमिर ने फिल्म की आपार सफलता पर खुशी जाहिर की है।
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल ने अपने छठे सप्ताह के अंत में 1.19 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 385.06 करोड़ रुपये पहुंच गई। यह जानकारी निर्माताओं ने एक बयान में दी। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
आमिर ने एक बयान में कहा, ''हमारे फिल्म को मिले प्यार से हम अभिभूत हैं। दंगल को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है।'' उन्होंने कहा, ''एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में मैं उत्साह से भरा हुआ हूं। इस तरह का समर्थन और प्यार मुझे हर दम अपने रचनात्मक प्रवृत्ति के अनुसरण के लिए मजबूती देता है।''
More Stories