बेटियां सबसे अच्छा उपहार हैं: बच्चन
गाँव कनेक्शन 6 Dec 2016 3:21 PM GMT

मुंबई (भाषा)। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि बेटियां दुनिया का सबसे अच्छा उपहार हैं और सभी को उनका सम्मान करना चाहिये। अमिताभ ने कहा कि लोगों को अपनी बेटियों को इतना प्यार करना चाहिये, जितना वह कर सकते हैं, क्योंकि वह सभी दृष्टियों से विशेष हैं। 74 वर्षीय अमिताभ और अभिनेत्री जया बच्चन की एक पुत्री श्वेता नंदा है।
अमिताभ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘बेटियां सर्वोत्तम उपहार हैं, मेरी बेटी इस दुनिया की सबसे सुंदर लड़की है, सभी बेटियां सुंदर हैं, उनसे स्नेह कीजिये, उनका सम्मान कीजिये, उनकी इज्जत कीजिये।''
एक अन्य पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, ‘‘बेटियां खास होती हैं, मेरे लिये, समाज के लिये, देश के लिए, बेटियां विशेष होती हैं।'' बच्चन ने बेहतरीन अदाकारी के लिए मिला स्टार स्क्रीन अवार्ड भी अपनी बेटी श्वेता को समर्पित कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘बेटियां सर्वोत्तम होती हैं, मैं दुनिया में अपनी सबसे सुंदर बेटी श्वेता को यह पुरस्कार समर्पित करता हूं।''
More Stories