दावोस में डब्ल्यूईएफ में शाहरुख खान को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड्स

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   23 Jan 2018 1:39 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दावोस में डब्ल्यूईएफ में शाहरुख खान को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड्सशाहरुख खान

दावोस (गांव कनेक्शन/आईएएनएस)। दावोस में 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड्स में सुपर स्टार शाहरुख खान को क्रिस्टल अवॉडर्स से सम्मानित किया गया। वहीं जैसे ही शाहरुख खान ने स्टेज पर अपना सिग्नेचर पोज दिया लोगों ने उनका तालियां बजाकर जमकर स्वागत किया।

शाहरुख खान को 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड्स में भारत में महिलाओं व बच्चों के अधिकारों के समर्थन का नेतृत्व करने के लिए सोमवार रात को सम्मानित किया गया। शाहरुख विश्व आर्थिक फोरम के 48वें वार्षिक बैठक के लिए यहां आए हैं।

इससे पहले अमिताभ बच्चन, मल्लिका साराभाई, ए आर रहमान, शबाना आजमी, रविशंकर और अमजद अली खान को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।

शाहरुख खान ने अपने चिरपरिचित अंदाज की एक तस्वीर के साथ लिखा, "स्विटजरलैंड में आके ये ना किया तो क्या किया? दावोस में आकर खुश हूं, अब क्रिस्टल अवॉर्डस समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं। दावोस डायरी।"

सुपरस्टार शाहरुख खान ने दावोस में बर्फ से ढके रास्ते में अपने बाहें खोलकर अपने खास सिग्नेजर पोज में नजर आए।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

शाहरुख हिंदी सिनेमा के वैश्विक मंच पर जाने-माने चेहरों में से एक है। वह मीर फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो एसिड हमले की पीड़ित महिलाओं को सहायता, चिकित्सकीय इलाज, कानूनी मदद, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास व आजिविका में सहयोग करते हैं।

अभिनेता-निर्देशक केट ब्लैंचेट व गायक एल्टन जॉन इस साल के दूसरे पुरस्कार विजेताओं में हैं।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.