कान फिल्म महोत्सव में भाग नहीं लेंगी दीपिका
गाँव कनेक्शन 25 March 2017 4:33 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘पदमावती' में व्यस्त रहने के कारण 2017 के कान फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी।
दीपिका ने हाल ही में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय करार किया है, जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड के रुप में नजर आएंगी। महोत्सव में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं। इस समय मेरा सारा ध्यान ‘पदमावती' में लगा हुआ है।'' वह यहां कल रात एचटी स्टाइल अवार्ड समारोह में बोल रही थी।
समारोह में पुरस्कार जीतने वाली दीपीका ने कहा, ‘‘पुरस्कार जीतने का अनुभव शानदार है। यह एक स्टाइल पुरस्कार है और यह दृश्य के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित है चाहे वह स्टाइलिस्ट या केशसज्जाकार या मेकअप आर्टिस्ट हों या हमारे निर्देशक। यह चीजों का समायोजन है और आपका अपना व्यक्तित्व। मुझे लगता है कि हम में से हर किसी का अपना एक स्टाइल है।''
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories