धनुष की ‘पॉवर पांडी’ 17 अप्रैल को रिलीज होगी
गाँव कनेक्शन 5 Dec 2016 2:58 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)| अभिनेता धनुष ने रविवार को कहा कि उनकी पहली तमिल निर्देशित फिल्म 'पॉवर पांडी अगले साल विश्व भर में उनकी मां के जन्मदिन के अवसर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
धनुष ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "पॉवर पांडी 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। इस दिन मेरी मां का जन्मदिन होता है।" इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता राज किरण भी होंगे। धनुष ने फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है।
धनुष इसमें एक कैमियो किरदार निभाएंगे, वह राज किरण के युवावस्था के किरदार में नजर आएंगे। 'पॉवर पांडी' में अभिनेता प्रसन्ना और अभिनेत्री छाया भी हैं। फिल्म का निर्माण वंडरबार फिल्म्स ने किया है, जबकि इसका संगीत सीन रोल्डन ने दिया है।
धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने गांरटी दी कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।सेल्वाराघवन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "मैंने लगभग पूरी फिल्म देखी है। मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि आपको यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। इसमें राज किरण सर जबरदस्त लग रहे हैं।"
More Stories