‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में फातिमा व सान्या आमिर की पसंद
गाँव कनेक्शन 9 Dec 2016 9:33 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर खान 'दिल चाहता है' के सीक्वल में अभिनेत्री फातिमा और सान्या को मुख्य किरदारों में देखना चाहते हैं। फातिमा और सान्या फिल्म 'दंगल' में महाविर फोगट (आमिर खान) की बेटियां बबिता और गिता का किरदार निभाया है। आमिर फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
जब आमिर से पूछा गया कि फिल्म 'दिल चाहता है' के सीक्वल में वह किस अभिनेत्री को देखना चाहते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह फातिमा और सान्या को मुख्य किरदारों में देखना चाहते हैं। फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
Next Story
More Stories