कबाड़ से कलाकारी: ऐसे उगाएं पुराने जूतों में फ़ूल

इस बार पुराने खिलौने और जूते, जो थोड़ा ख़राब हो गये थे और जिनका दौर शायद अब नहीं रहा, इनमे आर्टीफ़िशल पौधे भी लगा सकते हैं। तरीक़ा बेहद आसान है..जानने के लिये देखिये वीडीयो...

Gurpreet SinghGurpreet Singh   10 Jan 2019 11:28 AM GMT

कबाड़ से कलाकारी: ऐसे उगाएं पुराने जूतों में फ़ूल

हम सब के साथ ऐसा होता है, जब कुछ चीज़ें हमें इतनी पसंद होती हैं कि जब वो इस्तेमाल के क़ाबिल नहीं भी रहतीं, तब भी हमारा उन को फेकने का मन नहीं करता। बड़े शौक़ से जो ख़रीदा होता है उनको। मेरे साथ तो अकसर ऐसा होता है। फ़िर ऐसी चीज़ें घर के किसी स्टोर में गुमनामी की ज़िंदगी जीतीं हैं। ऐसी ही कुछ चीज़ों को नए तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका सीखतें हैं आज। इस बार पुराने खिलौने और जूते, जो थोड़ा ख़राब हो गये थे और जिनका दौर शायद अब नहीं रहा, उनके बीच पौधे लगा कर गमलों की तरह इस्तेमाल किया है। आप इनमे आर्टीफ़िशल पौधे भी लगा सकते हैं। तरीक़ा बेहद आसान है..जानने के लिये देखिये वीडीयो...



































Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.