मास्को फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी ‘सनम तेरी कसम’
गाँव कनेक्शन 4 Dec 2016 9:16 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे की पहली बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' मास्को के बॉलीवुड फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होगी। यह फिल्मोत्सव 30 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक आयोजित होगा। आयोजिकों ने इसकी स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता को भी आमंत्रित किया है।
'सनम तेरी कसम' के अलावा, महोत्सव में शाहरुख खान अभिनीत 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', सलमान खान अभिनीत 'सुल्तान' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'दम लगा के हईशा' जैसे कई फिल्में दिखाई जाएंगी।
हर्षवर्धन ने कहा, ''जब मैंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया तो कभी नहीं सोचा था कि मुझे भारत के बाहर पहचान मिलेगी और मैं बॉलीवुड में फिल्म कर सकूंगा। मैं बहुत दंग था जब 'सनम तेरी कसम' से मुझे दक्षिण में पहचान मिली और अब रूस के लोग मुझे पहचान रहे हैं यह बड़ी और हैरान कर देने वाली बात है।'' राणे ने कहा, ''मेरी बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम', 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे', 'सुल्तान' और 'फैन' के साथ रिलीज होगी और यह मेरे लिए बड़ी हैरान कर देने वाली बात है।'' 'सनम तेरी कसम' इस साल के मध्य में रिलीज हुई थी।
More Stories