भारत में रिलीज हुई ब्यूटी एंड द बीस्ट, पर्दे पर परी जैसी दिख रहीं एमा वॉटसन
गाँव कनेक्शन 17 March 2017 1:55 PM GMT

लखनऊ। विवादों के कारण चर्चा में रही फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ आज भारत में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को बिल कॉन्डन ने डायरेक्ट किया है। इसमें एम्मा स्टोन बैले के तौर पर और डैन स्टीवंस बीस्ट के तौर पर नजर आएंगे। सह कलाकार की भूमिका में ल्यूक इवांस, केविन क्लाइन, जोश गैड, एवान मैकग्रेगोर, इयान मैक्लेन, एम्मा थॉम्पसन और गुगू मबाथा रॉ हैं।
यह कहानी एक खूबसूरत नौजवान लड़की है जिसे उसे किडनैप करने वाले से ही प्यार हो जाता है। फिल्म 1991 की हिट एनिमेशन फिल्म का एडॉप्शन है।
हालांकि फिल्म में कुछ समलैंगिक दृश्य भी है जिसकी वजह से फिल्म मलयेशिया में विवादों में रही। अब खबर है कि सेंसरशिप बोर्ड के फैसले के बाद यह फिल्म वहां के थियेटर्स से उतरवाई जा रही है।
अब देखना यह होगा कि भारत में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
More Stories