फिल्म जगत आपको बहुत जल्दी एक छवि में बांध देता है : कृति सेनन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फिल्म जगत आपको बहुत जल्दी एक छवि में बांध देता है : कृति सेननअभिनेत्री कृति सेनन।

मुंबई (भाषा)। बॉलीवुड में एक सीधी-साधी लड़की के किरदार से अपने करियर का आगाज करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि फिल्म जगत को अभिनेताओं को बहुत जल्द एक छवि में बांधने की आदत है।

'हिरोपंती' से अपनी फिल्मी पारी शुरु करने से वर्ष 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' और हाल में रिलीज हुई फिल्म 'राबता' में नजर आई कृति का कहना है कि उनकी दूसरी फिल्म के बाद ही उन्हें एक छवि में बांध दिया गया। कृति ने कहा, ''मुझे ऐसा लगता था कि जब मुझे ही नहीं पता की मुझे क्या पसंद है तो आप कैसे यह बता सकते हैं। मुझे लगता है कि लोग आपको बहुत जल्द एक छवि में बांध देते हैं। वे सोचते हैं कि अच्छा इसने कमर्शल किरादर किए हैं तो शायद इसे केवल यही पसंद हैं या यह सिर्फ यही कर सकती है।''

ये भी पढ़ें : अंग्रेजों ने इस गीत को प्रतिबंधित कर दिया था, सुनिए मालिनी अवस्थी की अावाज में

अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की तलाश करना जरुरी है जो बतौर अभिनेता आपको निखार पाए और आपकी बड़े पर्दे की छवि से आपको परखे न। कृति ने कहा, ''लोगों को छवि में बांधना, जहां आप बस यह सोचें कि वह सिर्फ वहीं कर सकते हैं जो उन्होंने अभी तक किया है। आपको बस आपके दिल की सुननी चाहिए और जो मन करें वह करना चाहिए, अपने आपको उस छवि में न बंधने दें। इसलिए उस इंसान की खोज करना आवश्यक है कि जो आपके अंदर के अभिनेता को पहचान पाए।''

अभिनेत्री की आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' है जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कृति एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें : देखने वाला है इन हिन्दी फिल्मों में देशभक्ति का जज्बा

उन्होंने कहा, ''मैंने इससे पहले कभी छोटे शहर की लड़की का किरदार नहीं निभाया। ऐसी बोली सिखना काफी अलग था। मुझे ज्यादा मेकअप नहीं करना पड़ा, कपड़े ऐसे पहने थे, जिसमें में आराम से सो सकती थी। मैं अधिक सोती थी क्योंकि मुझे तैयार होने में उनसे (फिल्म के हिरो से) कम समय लगता था। 'बरेली की बर्फी' में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 18 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : 110 साल पुरानी है मुंबई में दही हांडी की परंपरा, जानिए क्यों खास है ये त्योहार

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.