‘पद्मावती’ का फर्स्ट लुक जारी, सभी पोस्टर्स में ख़ूबसूरत लग रही हैं दीपिका
गाँव कनेक्शन 21 Sep 2017 10:41 AM GMT

मुंबई। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर अभिनीत व संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पद्मावती' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस पहले लुक में दीपिका को पद्मावती के रूप में सामने लाया गया है।
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/hYJonZCEEH
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
दीपिका पादुकोण ने फिल्म का पहला लुक ट्वीट करते हुए लिखा, 'देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से।' पोस्टर में दीपिका हाथ जोड़े, सिर पर बोड़ला पहने और हाथों में कड़े पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फिल्म का एक और पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें राजस्थानी गहनों में सजी दीपिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
#Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/MenI9N7qFz
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
Next Story
More Stories