गुरदास मान ने बेटे की मदद से लिखा नया गीत
गाँव कनेक्शन 13 Feb 2017 10:05 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पंजाबी गायक-अभिनेता गुरदास मान का कहना है कि उन्हें अपने बेटे गुरिक्क के दृष्टिकोण से नई अल्बम 'पंजाब' का गीत लिखने में मदद मिली। गुरदास ने कहा, ''मैंने प्रिय पंजाब पर अपने विचार व्यक्त करने किए। आमतौर पर मैं खुद अपने विचार व्यक्त करता हूं, लेकिन इस बार मुझे अपने बेटे गुरिक्क के दृष्टिकोण से गीत लिखने में मदद मिली।''
यह गीत गुरिक्क द्वारा निर्देशित है। वीडियो में गुरदास बंदिशों और रूढ़ियों को तोड़कर वैसा करने पर जोर देते नजर आए जो आजकल के पसंद किया जा रहा है। इस गीत के लिए एआर रहमान, दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और शिल्पा शेट्टी और गायक शान, मिका सिंह और बादशाह के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए।
उनके समर्थन से उत्साहित गुरदास ने कहा, ''मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इस गीत को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और दुनियाभर में गहराई से प्रतिष्ठित होगा।'' फिल्म की शूटिग पटियाला, जालंधर, अमृतसर और पंजाब के अन्य हिस्सों में हुई। अल्बम का दूसरा गीत दो मार्च को जारी होगा। इसके बाद 15 मार्च को इसका पूरा अल्बम जारी होगा।
More Stories