श्रद्धा ने जारी किया अपनी अागामी फिल्म हसीना का फर्स्ट लुक
गाँव कनेक्शन 6 Feb 2017 12:14 PM GMT

मुम्बई। श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। श्रद्धा कपूर ने आज सुबह अपने ट्वीटर पेज पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया।
फिल्म के पोस्टर में श्रद्धा की काजल से भरी आंखें, चेहरे पर भारीपन और माथे पर एक शिकन लिए हुए लुक में नज़र आ रही हैं और उनके पीछे मुंबई और दुबई का फेमस बिल्डिंग दिख रही है ।
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्ड की लेडी डॉन हसीना पारकर की भूमिका में नज़र आएंगी। हम आपको बता दें कि हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन। मजेदार बात यह है कि फिल्म में उनके भाई दाऊद का रोल उनके रियल भाई सिद्धार्थ कपूर निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी।
Next Story
More Stories