अध्यापक या अंतरिक्ष यात्री बनना चाहते थे मैकोनॉगे
गाँव कनेक्शन 28 Jan 2017 1:15 PM GMT

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता अभिनेता मैथ्यू मैकोनॉगे का कहना है कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो फिर अध्यापक या अंतरिक्ष यात्री होते। मैकोनॉगे ने वेबसाइट 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' को बताया, ''अगर मैं अभिनेता नहीं होता तो अध्यापक या अंतरिक्ष यात्री होता।''
मैकोनॉगे (47) टेक्सास में पले बढ़े हैं और पत्नी कैमिला एल्विस से उनके तीन बच्चे लेवी, विडा और लिविंगस्टन हैं। अभिनेता ने बचपन में जो सांस्कारिक मूल्य सीखे हैं, उसे वह अपने बच्चों को सिखाना चाहते हैं। मैकोनॉगे कहते हैं कि वह अपने बच्चों को मजबूत नैतिक शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करते हैं।
Next Story
More Stories