कभी सोचा नहीं था कि मेरा संगीत मुझे पैसे दिलाएगा: ऐश किंग 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कभी सोचा नहीं था कि मेरा संगीत मुझे पैसे दिलाएगा: ऐश किंग गायक ऐश किंग

मुंबई (भाषा)। गायक ऐश किंग का कहना है कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि संगीत में उनकी प्रतिभा उन्हें पैसे दिलाएगी। संगीतकार एआर रहमान के साथ काम करने का मौका मिलने के बाद बॉलीवुड में ऐश किंग की किस्मत का सितारा चमक उठा। ऐश बंगाली और गुजराती मूल के गायक हैं। उन्होंने 2009 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6' से एक पार्श्व गायक के रुप में अपने करियर की शुरआत की थी।

उन्होंने गायन के क्षेत्र में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया लेकिन उन्होंने फिल्म बॉडीगार्ड के आई लव यू, दम मारो दम के टी एमो, एक मैं और एक तू के आंटी जी, बैंग बैंग के मेहरबान और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के अलीजे जैसे यादगार गाने दिये।

ऐश ने कहा, ‘‘मुझे बॉलीवुड और इसके संगीत के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं थी। मुझे किशोर कुमार पसंद हैं। मैं 90 के दशक के गानों का प्रशंसक हूं। मुझे कुमार सानू, उदित नारायण भी पसंद हैं। जब तक मुझे ‘‘दिल्ली 6'' में ए आर रहमान के साथ काम करने का अवसर नहीं मिला था तब तक बॉलीवुड से मेरा वास्ता नहीं था। यह मेरे लिए बड़ा अवसर था। मैंने एक गायक के रुप में खुद की खोज की।''

बॉलीवुड में आने से पहले ऐश किंग ने रेस्तरां में वेटर, कंप्यूटर स्टोर में सेल्समैन का काम भी किया है। उन्होंने हवाई अड्डे और कॉल सेंटर में भी काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जॉब छोड़ दी थी क्योंकि ए आर रहमान ने मुझे बड़ा अवसर दिया था। मैंने कभी नहीं सेाचा था कि मेरा संगीत मुझे पैसे दिलाएगा।''

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.