वीडियो: क्रिकेट नहीं अपने बॉलीवुड लव के लिए वाइरल हुए पठान ब्रदर्स...
Aishwarya Shukla 12 July 2017 6:21 PM GMT

क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले पठान ब्रदर्स, इरफान और यूसुफ पठान इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा भले ही न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
हालांकि इस बार ये दोनों क्रिकेट की वजह से नहीं बल्की अपने बॉलीवुड लव की वजह से खबरों में हैं। सोशल मिडिया पर यूसुफ और इरफान दोनों के ही वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें इरफान, हाल ही में आई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना “हमसफर…”, तो यूसुफ राजेश खन्ना का हिट गाना “ ऐसे ना मुझे तुम देखो…” गाते हुए नजर आ रहें हैं।
मजाकिया अंदाज में इरफान ने अपने बड़े भईया के वीडियो पर कमेन्ट भी किया है वो लिखते हैं, “वाह बड़े भईया क्या बात है।”
अब छोेटे ने बड़े की तारीफ की थी तो बड़े भईया कहां रुकने वाले, उन्होनें भी छोटे को शाबाशी देते हुए लिख दिया, “क्या सुर लगाएं हैं छोटे मियां। ”
सबसे पहले यूसुफ ने इरफान का वीडियो शेयर किया था, उसके एक दिन बाद छोटे मियां ने भी बड़े भाई का वीडियो शेयर किया, और इन दोनों के ही वीडियो पर फैन्स के लाइक और रीट्वीट की बाढ़ सी आ गयी है।
More Stories