‘जब हैरी मेट सेजल’ देख रहे दर्शक ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार
गाँव कनेक्शन 8 Aug 2017 12:50 PM GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। पहले वीकेंड और रक्षाबंधन की छुट्टी के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा। दर्शकों और आलोचकों का भी फिल्म को लेकर रिस्पांस अच्छा नहीं रहा। आलम यह है कि एक दर्शक फिल्म को देखकर इतना बोर हो गया कि उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से खुद को बचाने की गुहार लगा दी।
'विशाल सूर्यवंशी' नाम के व्यक्ति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि मैम, मैं हिंजेवाड़ी (पुणे) के ज़िऑन सिनेमा में 'जब हैरी मेट सेजल' देख रहा हूं, प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए। विशाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लगभग 1600 बार रिट्वीट किया जा चुका है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ट्वीट के जरिए लोगों की मदद करती हैं, शायद दर्शक इस फिल्म से इतना परेशान हो गया कि उसने सीधा ये अपील कर डाली।
@SushmaSwaraj mam, I'm watching #JabHarryMetSejal at Xion cinema Hinjewadi, Pune. Please rescue me as soon as possible.. 😭😭
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) August 5, 2017
More Stories